राजकुमार गुप्ता
मथुरा।।
वृन्दावन।आनंद वाटिका स्थितसनातन संस्कार धाम में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमें अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा (वृन्दावन नगर) के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ को पुनः चुने जाने पर उनका सम्मान कर हर्ष व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी एवं कोषाध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा (बालो पंडित) ने पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ को ठाकुरजी का पटुका प्रसादी माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।साथ ही ठाकुरजी का चित्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
नगर अध्यक्ष आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने कहा कि वरिष्ठ समाजसेवी पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ ने सदैव अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा को आगे बढ़ाने एवं पूरे प्रदेश तथा राष्ट्र में स्थापित करने का कार्य किया है।उन्होंने सभी ब्राह्मणों को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा से जोड़कर, इस सभा के द्वारा अनेकों सम्मेलन, भगवान परशुराम की शोभायात्रा, कुंभ में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा का 41 दिन का विराट शिविर तथा वृंदावन के समस्त देवालयों में दर्शनार्थ आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अनेकों सेवा कार्य किए हैं।
नगर उपाध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ ब्राह्मणों के गौरव हैं।उनके द्वारा जो ब्राह्मण ग्रामीण अंचल में रहते हैं उनको भी महासभा से जोड़कर एक संबल प्रदान किया।महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के द्वारा उन्हें पुनः इस पद का दायित्व सौंपे जाने से न केवल श्रीधाम वृन्दावन का अपितु समूचे ब्रजमंडल का विप्र समाज गौरांवित हुआ है।हम पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ के उज्जवल व मंगलमय भविष्य की कामना करते हैं।
सम्मान समारोह में प्रमुख धर्माचार्य रामनिवास गुरुजी, बृजेश गिरी, डॉ. राधाकांत शर्मा,आचार्य कुलदीप दुबे,युगल गोस्वामी, रामरतन शास्त्री, पंडित जयगोपाल शास्त्री, जितेंद्र शास्त्री, आचार्य बलराम, अशोक गोस्वामी, प्रदीप गोस्वामी, गिरिराज शरण शर्मा, रमेश चंद्र गौतम, आनंद बल्लभ शर्मा, लक्ष्मी नारायण कौशिक, मदन गोपाल बैनर्जी, गुलशन चतुर्वेदी आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने