जौनपुर। प्राथमिक स्कूल की टीचर से बनी डिप्टी एसपी, मिल रही है बधाइयां

जौनपुर। शुक्रवार को आए लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश परीक्षा परिणाम में जिले की एक प्राथमिक स्कूल की टीचर ने बाजी मारी है, वह डिप्टी एसपी पद के लिए चयनित हुई है। उसने यह सफलता अपने मेहनत के बल पर जिले में ही रहकर सेल्फ स्टडी करके हासिल की। इस प्रतिभावान बेटी के पिता बर्तन व्यापारी है, माँ हाउस वाइफ हैं। 
               
नगर सूक्खीपुर कालोनी के निवासी हरिश चंद्र गुप्त की बेटी संस्कृति गुप्ता ने लोकसेवा आयोग परीक्षा परिणाम में डिप्टी एसपी पद पर चयनीत हुई है। संस्कृति ने बताया कि उसने प्राथमिक शिक्षा सरस्वती बाल मंदिर बारीनाथ ऊर्दू बाजार से हासिल की है तथा इण्टर तक की पढ़ाई गौतबुध्द इण्टर कालेज चम्बल तारा से की है।पोस्ट ग्रेजुएट टीडी पीजी कालेज से पूरी करने के बाद 2017 में बीटीसी किया। 2018 में वह प्राथमिक स्कूल में सहायक अध्यापक पद पर चयनीत होने के बाद कम्पोेजिट विद्यालय करंजाकला में सहायक अध्यापिका पद पर सेवा दे रही थी। लेकिन उसने पढ़ाई नही छोड़ी घर पर रहकर अपने मामा रजनीश प्रजापति के निर्देशन तैयारी की। जिसका परिणाम रहा कि आज उसे यह सफलता मिली है। संस्कृति ने बताया कि अभी हमारा लक्ष्य पूरा नही हुआ। मै आईएएस व पीसीएस अफसर बनने के लिए पढ़ाई जारी रहेगी। उसने अपने सफलता का श्रेय अपनी माता अनीता गुप्त, पिता हरिश चंद्र गुप्त, मामा रजनीश प्रजापति औेर गुरूजनों को दी है। आपको बताते चलें कि संस्कृति के पिता हरिश चंद्र गुप्त वर्तन व्यापारी हैं उनकी सब्जी मण्डी के पास मार्डन ग्लास स्टोर्स के नाम से दुकान है माता अनीता गृहणी हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने