जौनपुर। हनुमान जन्मोत्सव पर विविध भक्तिमय आयोजन

हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह से मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की लंबी कतार

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया और सुबह पांच बजे से ही दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गई। जगह जगह महाप्रसाद का वितरण किया गया। 

मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही और भीषण गर्मी में भी लोगों की आस्था के आगे कड़ी धूप भी श्रद्धालुओं की आस्था को डिगा नहीं पाई और घंटों इंतजार बाद श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। मन्दिर को गुब्बारों फूल मालाओं व रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया था,जिसकी शोभा देखते ही बन रही थी। भैरोपुर स्थित दौलतिया हनुमान मंदिर,बहोरिकपुर दक्षिणमुखी मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर, बजरंग धाम मलिया का गौड़ा,गल्ला मंडी हनुमान मन्दिर, गौरैयाडीह हनुमंत धाम आदि मंदिरों में सुबह पांच से ही संकटमोचन हनुमानजी का विशेष श्रृंगार पूजा अर्चना व दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी। कहीं अखण्ड रामायण का पाठ तो कहीं कहीं सुन्दरकाण्ड का पाठ करते हुए श्रद्धालुओं की टोली लीन रही। वहीं गुडाहाई में देर शाम महिलाओं और छोटे छोटे बच्चों के द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया और उसके उपरांत श्रद्धालुओं ने हनुमानजी का महाप्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान जय श्री राम, शंकर सुवन केशरी नन्दन के जयघोष से समूचा नगर भक्तिमय वातावरण बना रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने