जौनपुर। पत्रकार उत्पीड़न के मामले को हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान,नोटिस भेज कर मांगा जवाब

जौनपुर। केराकत क्षेत्र के पेसारा गांव में स्थिति स्थाई गौशाला की सच्चाई को उजागर करने पर चार पत्रकारों पर फर्जी तरीके से प्रशासन द्वारा ग्राम प्रधान को आगे कर के गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पत्रकारों द्वारा पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को पत्रक भेज न्याय की गुहार लगाई थी। प्रशासन के बेरुखी रवैया से क्षुब्ध होकर पत्रकारों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाई कोर्ट ने सोमवार की सुबह पत्रकारों के तरफ से दाखिल रिट पर डबल बेंच ने सुनवाई की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति नंद प्रभा शुक्ला ने केराकत कोतवाली में दर्ज एफआईआर को आपत्तिजनक मान फटकार लगाते हुए प्रथम सूचना देने वाले व्यक्ति को नोटिस जारी कर तीन हफ्ते भीतर जवाब मांगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने