51 श्रद्धालुओं ने महाआरती में किया प्रतिभाग

गांवट माता स्थान पर चल रही देवी भागवत पुराण कथा



 बहराइच। फखरपुर ब्लॉक के टेंडवा अल्पी मिश्र ग्राम में  गांवट माता मंदिर स्थान पर चल रहे श्री मद देवीभागवत पुराण कथा में महा अष्टमी पर्व पर महा आरती का आयोजन हुआ। 51 श्रद्धालुओं ने दीपकों की थाली सजाकर आरती की व परिक्रमा कर लोकमंगल की कामना की।
मंदिर पुजारी राम प्रसाद ने बताया की विगत 30 वर्षों से चैत्र नवरात्र में देवीभागवत का आयोजन लगातार किया जा रहा है। सार्वजनिक सहयोग से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। महा अष्टमी पर इस बार 51 श्रद्धालु दीपकों की थाल सजाकर आरती में प्रतिभाग किया। लोकमंगल की कामना के साथ 8 घंटे की परिक्रमा भी की। नवमी तिथि को हवन पूजन व शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 
कथावाचक पं0 फूलचंद्र महराज ने विधिवत पूजन कर महाआरती का शुभारंभ कराया। 
इस मौके पर  ललित गौड़, शिव शंकर पाठक, शोभित पांडेय, सहज राम गुप्ता, नीरज पाठक, अनूप गौड़,दीपू गौड़, मुकेश कुमार गौड़, कोटेदार, नंदलाल गौड़, अनिल गौड़ पप्पू ,मदन पाठक समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने