04/04/2023 दिन मंगलवार
जलालपुर अंबेडकर नगर। रोजाना हो रहे हादसों की कड़ी में एक हादसा और जुड़ा । मालीपुर रोड स्थित हरियाली बाजार के पास तीन मोटरसाइकिले आपस में भिड़ गई । जिसके चलते 4 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीआरवी गाड़ी से घायलों को बैठाकर इलाज के लिए नगपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया।हादसे में बाइक सवार ताहापुर निवासी को गंभीर चोटें आई जिनको इलाज के उपरांत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाइक सवार मोहम्मद सैय्यद,शबनम निवासी फरीदपुर,
राजू निवासी ताहापुर थाना मालीपुर,अजय निवासी ग्राम रायपुर,थाना अंखड़नगर को जमकर चोटें आईं।चिकित्सको द्वारा गंभीर हालत को देखते अजय और मोहम्मद सैय्यद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know