उतरौला बलरामपुर प्रदेश सरकार इतना भी शक्ति होने के बावजूद भी प्रशासन भू माफियाओं पर अपनी लगाम नहीं कस पा रही है ।
हर रोज भू माफियाओं के ऐसे कारनामे सामने आ रहे हैं जिन्हें देखकर महसूस हो रहा है कि शायद कहीं न कहीं यह अवैध कब्जे पुलिस व व राजस्व विभाग के मिलीभगत से हो रहा है पीड़ित हामिद अली पुत्र स्वर्गीय हाजी मोहम्मद यही या निवासी मोहल्ला गांधीनगर वार्ड नंबर एक निकट कर्बला के सामने की जमीन जिसका गाटा संख्या 5313 का अंश को खरीद कर उस पर मकान बनवाया था मकान बनाया था जिस पर हम अपने परिवार सहित निवास करते थे ।
पीड़ित के अनुसार कुछ दिन पहले अपने परिवार के साथ रोजी रोटी के लिए महाराष्ट्र के मुंबई चला गया था इसी बीच विपक्षी जाकिर हुसैन पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद यूसुफ व शबनम पत्नी जाकिर हुसैन निवासी मोहल्ला गांधीनगर निकट कर्बला उतरौला के द्वारा मेरे मकान का ताला तोड़कर मकान में घुस कर रहने लगे जाकिर हुसैन ने अपने पत्नी शबनम के जरिए 4 /12/2020 को अनियमित रूप से संपूर्ण अंश को दान करने के नाम पर बैनामा कर दिया है जब विपक्षी को मेरे मकान पर किसी प्रकार की मालिकाना हक नहीं है मुझे जब इस बात को पता चला तब मैं मुंबई से वापस आकर अपने मकान में रहने के लिए गया उसके बाद विपक्षी से मकान छोड़ने के लिए कहा तब जाकिर हुसैन की पत्नी शबनम मुझे गाली गलौज देते हुए कहा कि मैंने यह मकान अपने पति से दान के रूप में बैनामा ले लिया है यहां पर तुम्हारा कुछ भी नहीं है चुपचाप यहां से चले जाओ इतने में जाकिर हुसैन घर के अंदर से खतरनाक हथियार लेकर गाली गुप्ता देते हुए हमारे ऊपर टूट पड़ा औरजान से मारने की धमकी देने लगा किसी की तरह अपनी जान बचाकर कोतवाली उतरौला पर पहुंचकर उसके खिलाफ एक प्रार्थना पत्र दिया लेकिन हमारे प्रार्थना पत्र पर कोई सुनवाई नहीं हुआ पीड़ित ने संपूर्ण समाधान कान्हा समाधान में भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई उसके बाद हमने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ उच्च अधिकारियों जैसे जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक  डीआई जी देवीपाटन मंडल को भी प्रार्थना पत्र के जरिए अवगत कराया लेकिन अभी तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हो पाई है
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने