जौनपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन

बरसठी,जौनपुर। क्षेत्र के खुआवा गाँव स्तिथ पंचायत भवन पर मंगलवार को एक दिवसीय पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। 

पशु पालन विभाग की ओर से आयोजित मेले का शुभारंभ ग्राम प्रधान देवेंद्र कुमार सिंह ने विधिवत गौमाता की पूजा-अर्चना के साथ ही फीता काटकर किया। शिविर में छोटे-बड़े पशुओ का परीक्षण कर निःशुल्क दवाएं व बीमारी से बचाव की जानकारी उपलब्ध कराई गई। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय सिंह ने बताया कि, इस गांव में पशुओं और पशुपालकों की अधिक संख्या की संभवना होने के कारण शासन द्वारा विकासखंड के खुआवा गांव को चयन में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि, मेले में 520 पशुओं का पंजीकरण कर  चिकित्सा, बांझपन चिकित्सा, गर्भ परीक्षण, कृत्रिम गर्भाधान व अन्य उपचार किए गए। इस अवसर पर चंद्रकेश शुक्ला, राम बहादुर सिंह, सर्वेश सिंह, रवि सिंह, आशाराम पांडेय, खेलावन प्रजापति, हेमंत शुक्ला, रोहित, अभिषेक सहित सैकड़ों पशुपालक सहित पशु चिकित्सा विभाग की टीम उपस्थित रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने