जौनपुर। पवित्र माह रमजान को लेकर मरकज़ी सीरत कमेटी ने मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह के नेतृत्व मे पवित्र माह रमजान को लेकर मांगो से सम्बंधित मांग पत्र जिलाधिकारी को देकर सुविधा की मांग की। जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया की आपकी सभी मांगो पर कार्यवाही होगी।
        
अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा की मुस्लिम त्योहारों मे इस्लामिक महीने के रमजान की बड़ी अहमियत है मुसलमान पुरे महीने दिन मे रोज़े रखता है और पूरी रात इबादत करता है और अपनी कमाई मे से ढाई फिसद रकम जरुरतमंदो पर खर्च करता है और सभी मस्जिदों मे तरावी की विशेष नमाज़ अदा की जाती है। उपाध्यक्ष नेयाज ताहिर एडवोकेट ने कहा की रमजान माह की फ़ज़िलत इतनी है की मुसलमान पूरी अक़िदत और आस्था के साथ मनाता है। जिसके सिलसिले मे मरकज़ी सीरत कमेटी जौनपुर ने ज्ञापन देकर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई है। जिससे सकुशल त्योहार संपन्न हो सके। ऑडिटर हाजी अजमत खान सेक्रेटरी आमिर कुरैशी ने संयुक्त रूप से कहा की रमजान मे साफ -सफाई व चुना छिड़काव के साथ दोनों वक़्त पानी की आपूर्ति जरुरी है जिससे की रोजेदारों को कोई दुशवारी का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी सय्यद फरोग, शहाबुद्दीन, अनस रज़ा एडवोकेट,सद्दाम हुसैन, जीशान अरशद,अफ़रोज़ हसन,साकिब अहमद, मोहम्मद आसिम, एजाज़ अहमद, अल्ताफ अहमद, रफीक अहमद, अज़हर आलम, अशरफ आदि लोग मौजूद रहे। मरकज़ी सीरत कमेटी ने निम्नलिखित मांगे प्रशासन से की है शहर की सभी मस्जिदों और प्रमुख स्थानों आदि पर साफ सफाई चुना छीड़काव कराया जाए। सभी मस्जिदों में माइक से अज़ान की अनुमति मा• उच्च न्यायलय के गाइड लाइन के अनुसार दी जाए, विशेष रूप से शहरी और अफ्तार के वक़्त। मस्जिदों के पास लगे स्ट्रीट लाइटो को सही कराया जाए। शहर की सभी बड़ी मस्जिदों के पास पर्याप्त पुलिस फ़ोर्स की व्यवस्था की जाए। शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति। पुरे दिन पानी की आपूर्ति समेत अन्य मांगे की गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने