*किसान ने लगाया जेई पर रिश्वत लेने का आरोप*
बहराइच ( ब्यूरो) लघु सिंचाई विभाग के जेई पर बोरिंग देने के नाम पर 10 हजार रूपये घूस लिए जाने का आरोप एक किसान ने लगाया है। इतना ही नहीं अनुसूचित वर्ग के किसान की खतौनी लगाकर दूसरे किसान को बोरिंग देने का भी आरोप है। जिले के सलारपुर मोहल्ला निवासी हसमत अली किसान हैं। किसान ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों को निःशुल्क बोरिंग दी जा रही है। जिसके चलते उन्होंने आवदेन किया था। आवेदन के दौरान लघु सिंचाई विभाग के जेई ने एससी किसान की खतौनी लाने पर निःशुल्क बोरिंग देने की बात कही। किसान एससी किसान की खतौनी ले गया। विभाग के टेक्नीशियन और जेई ने खतौनी लेकर बोरिंग दिया। किसान का आरोप है कि बोरिंग देने के एवज में जेई द्वारा 10 हजार रूपये घूस लिया गया। इसकी शिकायत उसने विभाग के एक्सईएन, डीएम और मुख्यमंत्री से करते हुए कार्यवाई की मांग की है।
मालूम हो कि पांच माह पूर्व में भी पैसे लेकर बोरिंग देने के मामले में टेक्नीशियन को निलंबित किया जा चुका है। जबकि जेई पर कार्यवाई के लिए पत्र लिखा गया था। इस मामले में लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी मस्तराम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत की जानकारी मिली है। पत्र मिलने पर जांच के बाद संबंधित के विरुद्ध कार्यवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know