औरैया // थाना ऐरवाकटरा क्षेत्र के हरनागरपुर के सामने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर रेलिंग से टकरा गई इससे बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गई, जबकि उसका ममेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर घायल को अस्पताल भेजा है फिरोजाबाद जिले के नगला नथु थाना जसराना निवासी अर्पित उम्र 18 वर्ष पुत्र सर्वेश कुमार अपने मामा राजेश निवासी नगला गुलाल फिरोजाबाद के बेटे पारस उम्र करीब 17 वर्ष के साथ बाइक से घूमने की बात कहकर घर से निकला था बुधवार दोपहर तीन बजे के करीब जैसे ही दोनों बाइक से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलो मीटर संख्या 138.3 हरनागरपुर के पास पहुंचे, तभी बाइक बेकाबू होकर रेलिंग से टकरा गई बाइक सवार गिरने के बाद काफी दूर घिसटते चले गए हादसा देख खेतों पर काम कर रहे लोग दौड़े पुलिस, यूपीडा के सुरक्षा कर्मियों को जानकारी दी अस्पताल लेकर पहुंचने पर डॉक्टरों ने पारस को मृत घोषित कर दिया घायल के पास मिले मोबाइल से बात कर परिजनों को जानकारी दी गई मौके पर पहुंचे घायल अर्पित के भाई सुमित ने बताया कि अर्पित मंगलवार को घर से किसी बात पर गुस्सा होकर निकला था रात में वह नगला गुलाल में मामा के घर रुका और सुबह मामा के बेटे पारस के साथ घूमने की बात कहकर निकला था मृतक कक्षा 11 वीं का छात्र है, जबकि भाई कक्षा 12 वीं का छात्र है पारस के सिर व शरीर में गंभीर चोटें आई थी हेलमेट भी दूर गिर गया था। थानाध्यक्ष जीवाराम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने