मीरजापुर जिले में चार केंद्रों पर मूल्यांकन हो रही थी जिसमें तीन में मूल्यांकन मंगलवार को समाप्त हो गया। केवल राजकीय इंटर कालेज में ही 83 उत्तर पुस्तिकाएं शेष रह गई थीं। वहां भी बुधवार को मूल्यांकन समाप्त हो गया। जिले में इस बार 288861 उत्तर पुस्तिकाएं आई थीं। इनका मूल्यांकन 18 मार्च को शुरु हुआ और बुधवार को पूरी तरह से मूल्यांकन समाप्त हो गया। राजकीय इंटर कालेज में 49719 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है। माता प्रसाद माताभीख इंटर कालेज में कुल 97674 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ है। इसी प्रकार बीएलजे इंटर कालेज में कुल 46183 का मूल्यांकन हुआ है। राजस्थान इंटर कालेज में सोमवार को ही मूल्यांकन समाप्त हो चुका है। इस केंद्र को 95254 उत्तर पुस्तिकाएं मिली थी। जिनका मूल्यांकन हो चुका है। बताया गया कि केंद्रों को आवंटित 288861 उत्तर पुस्तिकाओं में से 288861 का मूल्यांकन किया जा चुका है। सभी केंद्रों पर कुल 1395 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी जिसमें से 856 ही मूल्यांकन कार्य में सम्मिलित हुए। जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह ने बताया कि मूल्यांकन समाप्त हो गया है। मूल्यांकन सीसीटीवी की निगरानी में हो रहा था। प्रत्येक मूल्यांकन केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने