राजकुमार गुप्ता
मथुरा।। विश्व प्रसिद्ध श्री दाऊजी के मंदिर में 9 मार्च को आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध हुरंगा को लेकर आज उपजिलाधिकारी नीलम श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया यह बैठक प्रसिद्ध दाऊजी मंदिर के प्रांगण में आयोजित हुई इस बैठक में मंदिर प्रशासन के साथ-साथ विद्युत विभाग ,पंचायत विभाग,खंड विकास अधिकारी, पीडब्ल्यूडी ,व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी महावन, बलदेव थाना प्रभारी, तथा बलदेव थाना इंस्पेक्टर आदि सम्मिलित हुए |उप जिलाधिकारी नीलम श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में हुरंगा की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई हैं जिसमें आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो जिसके लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, इसके साथ ही वहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को लेकर सड़क और वाहन पार्किंग की व्यवस्थाओं को लेकर विशेष बार्ता हुई हैं,
दाऊजी मन्दिर ट्रस्टी चिराग पांडेय ने बताया कि दाऊजी के हुरंगा को देखने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं और यहां होली टेसू आदि के फूलों से बने प्राकृतिक रंगों के साथ होली खेली जाती है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने