कटरा बाजार क्षेत्र में खुलेआम फल फूल रहा है अवैध मिट्टी खनन का कारोबार
पुलिस से परमीशन लेकर कर सकते हैं अवैध खनन,नियम कायदे ठेंगे पर।
खाता ना बही जो थाना प्रभारी मनोज कुमार राय कहें वहीं सही।

कटरा बाजार, गोण्डा। स्थानीय थाना कटरा बाजार क्षेत्र के अन्तर्गत अनेकों स्थानों पर पुलिस के संरक्षण में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। यहां पुलिस के अजीबो गरीब कारनामे देखने को मिल रहे हैं। मिट्टी खनन का भी परमीशन मिल जाता है चाहे जेसीबी चलवाओ या रैपर मशीन। बस थाना प्रभारी मनोज कुमार राय और उनके अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को एक अप्लीकेशन चाहिए इसी के साथ ही अगर कोई अवैध खनन की सूचना दे तो उसे थाने पर बुलाया जाता है और कहा जाता है कि आओ बैठ कर बात किया जाय। 
वहीं इसमें कोई भी अधिकारी सब कुछ जानते हुए अंजान बने रहकर हाथ नही डाल रहे हैं। ऐसे में गंभीर सवाल यह खड़े हो रहे हैं कि आखिर माजरा क्या है। इन अवैध खननकर्ताओं में सोनू खिंदूरी आखिर कौन है और कौन है राजा और दीपक इन तीनों के द्वारा खुलेआम मशीनें चलवाई जा रही है और विभिन्न स्थानों पर रात दिन प्रशासन के नाक के तले अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है जिसके इशारे पर चलती है कटरा बाजार पुलिस जो कुछ भी बोलने को तैयार नही है। आपको बता दें कि अगर यह लोग मशीन चलवा रहे हैं तो शिकायत कर्ता को थाने तक जाना पड़ेगा तभी उसकी सुनी जाएगी और पुलिस तब कुछ बोलेगी जब शिकायत कर्ता थाने पर जाकर बैठकर पुलिस से बात करेंगे। वहीं जब इस मिट्टी खनन के बारे में एक पत्रकार द्वारा थाना प्रभारी कटरा बाजार से पूछा गया तो उनके द्वारा उल्टे पत्रकार से पूछा गया रहा है कि कितने दिन से पत्रकारिता कर रहे हो? इसका भी प्रमाण पत्र जब कटरा बाजार पुलिस को दिया जाएगा तब उनकी बातों का जवाब थाना प्रभारी देगें। यह रवैया है कटरा बाजार के थाना प्रभारी का। आखिर कब तक चलेगा इस तरह का खेल कब सुधरेगी जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो कटरा बाजार पुलिस से परमीशन लेकर अवैध खनन कर सकते हैं। यही नहीं स्थानीय पुलिस को निश्चित चढ़ावे की रकम दीजिए और खनन चाहे जेसीबी से कराओ चाहे रैपर मशीन से। कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। वहीं जिले के जिम्मेदार आला अधिकारी सब कुछ जानते हुए मौन साधे हुए हैं और मूक सहमति दे रहे हैं।
कर्नलगंज से 
एम पी मौर्य

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने