सीएम योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की

पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि


- योजना भवन में पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित

कर सीएम ने दी श्रद्धांजलि


- कहा - हेमवती नंदन बहुगुणा ने कभी नहीं किया मूल्यों से

समझौता


लखनऊ, 17 मार्च। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की पुण्यतिथि

पर उन्हें प्रदेश सरकार और प्रदेश वासियों की ओर से

श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा

कि जब कांग्रेस ने इस देश में लोकतंत्र का गला घोंटने की

कोशिश की तब हेमवती नंदन बहुगुणा को मतभेद के चलते

मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देना पड़ा था, इसके बावजूद बहुगुणा

जी ने कभी भी अपने मूल्यों और आदर्शों को नहीं छोड़ा।

सीएम योगी ने बताया कि स्वर्गीय बहुगुणा का जन्म आज के

उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में हुआ था। बचपन की शिक्षा गांव

में प्राप्त करने के उपरांत आगे की पढ़ाई के लिए वे प्रयागराज


आए। उच्च शिक्षा के दौरान ही देश की आजादी के आंदोलन

से जुड़ गये। भारत छोड़ो आंदोलन और अन्य आंदोलनों में

उन्होंने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। स्वतंत्र भारत में अनेक

सामाजिक, राजनीतिक गतिविधियों के साथ जुड़ते हुए प्रदेश के

मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने अपना योग्य और तेजस्वी नेतृत्व

दिया।


श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम

ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य, वित्तमंत्री सुरेश खन्ना और

मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने