उत्तर प्रदेश,
जनपद-महराजगंज
आनन्दनगर, महराजगंज, रेलवे स्टेशन आनन्दनगर के सामने बना माल ढुलाई का यार्ड लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। इस यार्ड से माल ढुलाई के लिए लगाए गए बड़े-- बड़े ट्रक माल लेकर प्रेम पोखरा होकर नगर पंचायत आनन्दनगर के रास्ते से गुजरते हैं जिससे आवागमन बाधित होता हैऔर मौत को दावत दे रहा है।माल लादकर जैसे ही ट्रक चलना शुरू होता है उससे उठने वाली धूल लोगों के सेहत के लिए जानलेवा साबित हो रहा है जिससे अगल बगल के मकान धूल से पट जाते है । आलम यह है कि लोग गंभीर बिमारियों के शिकार होते जा रहे हैं। उक्त समस्या को आज संवाद संस्थान के तत्वावधान में पूर्व चेयरमैन लोकतंत्र सेनानी जयप्रकाश लाल एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पीसीसी सदस्य विजय सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में लोगों ने उपजिलाधिकारी फरेंदा मदनमोहन वर्मा को एक पत्रक सौंप कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि सिधवारी में बना सीमेंट का गोदाम पूर्णतया भर गया है सीमेंट बाहर रख दिया जाता है ‌।उन लोगों ने संयुक्त रूप से बताया है कि‌ प्रदूषण के मानकों की अनदेखी कर लोगों के सेहत के खिलवाड़ किया जा किया रहा। बड़े बड़े मालवाहंनो पर ओबरलोड लोडिंग होने से जहां एक तरफ फरेंदा कस्बे का आवागमन बाधित हो रहा है वहीं कई बार लोड ट्रक से गेहूं और चावल की बोरियां गिरने से बहुतायत लोग घायल हो गए हैं फिर भी इस दुर्घटना को जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा टाल दिया जा रहा है जिससे राहगीर भयभीत रहते हैं।घनी आबादी से लोड ट्रकों के गुजरने से हमेशा बड़ी से बड़ी दुर्घटना होने की आंशका बनी रहती है। इस दौरान पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख हृदय नारायण पाण्डेय, डॉ रामनारायन चौरसिया, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने