राजकुमार गुप्ता
मथुरा।।
वृन्दावन।दावानल कुंड क्षेत्र स्थित करह आश्रम में विजय राघव सरकार ट्रस्ट के तत्वावधान में अनन्तश्री विभूषित करह बिहारी सरकार बाबा राम दास महाराज का 19 वां अष्टदिवसीय सियपिय मिलन महोत्सव विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारम्भ हो गया है।महोत्सव का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ।जिसमें अनेकों भक्त-श्रृद्धालु भगवन्नाम संकीर्तन एवं भजन गाते हुए साथ चल रहे थे।शोभायात्रा का नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर एवं आरती उतारकर भव्य स्वागत किया।
इसके साथ ही अष्टोत्तरशत श्रीराम चरित मानस का सामूहिक पाठ, श्रीभगवान्नाम संकीर्तन,अखंड चौबीस चौपाई पाठ एवं रूद्राभिषेक आदि के कार्यक्रम भी प्रारम्भ हो गए हैं।
इस अवसर पर आयोजित संत-विद्वान आशीर्वचन समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ व ब्रज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि संत प्रवर बाबा राम दास महाराज अत्यंत चमत्कारी व भगवदप्राप्त संत थे।उन्होंने अपनी साधना व तपोबल से असंख्य दीन-दुखियों का कल्याण कर उन्हें प्रभु भक्ति के मार्ग से जोड़ा।
करह आश्रम के प्रबन्धक राम अवतार "भगतजी" व अनिल शास्त्री ने कहा कि हमारे पूज्य सदगुरुदेव बाबा रामदास महाराज धर्म व अध्यात्म जगत की बहुमूल्य निधि थे।उनके रोम-रोम में संतत्व विद्यमान था।संत सेवा, विप्र सेवा,गौ सेवा एवं निर्धन-निराश्रित व्यक्तियों की सेवा उनके जीवन का अभिन्न अंग था।
संत सेवानंद ब्रह्मचारी व युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा ने कहा कि संत शिरोमणि बाबा रामदास महाराज अनेकानेक सद्गुणों की खान थे।यदि हम लोग उनके किसी एक गुण को भी अपने जीवन में धारण कर लें तो हमारा कल्याण हो सकता है।
रात्रि को प्रख्यात रासाचार्य स्वामी फतेहकृष्ण शर्मा के निर्देशन में रासलीला का अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक मंचन किया गया।इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने