जौनपुर। धड़ल्ले से खपाई जा रही नकली दवाएं

जौनपुर। घटिया और नकली दवा निर्माताओं के विरुद्ध सरकार की सख्ती बढ़ती जा रही है और इस पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत विगत एक पखवारे में 18 दवा निर्माता कंपनियों के लाइसेंस रद कर दिए गए और 26 कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।  
         
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ये कंपनियां घटिया दवाओं का निर्माण में लिप्त पाई गईं। दवा निर्माता कंपनियों के निरीक्षण का काम अभी जारी है। इस बीच जिले में मानक के विपरीत घटिया और नकली दवाओं का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। सूत्रों का कहना है कि प्रत्येक क्षेत्र में अनेक दुकानों पर अधोमानक दवाएं बेची जा रही है, लेकिन ड्रग इन्सपेक्टर द्वारा कार्यवाही के नाम पर जेब भरी जा रही है। दिखावे के लिए यदा कदा छोपमारी होती है और बाद में मामला सलटा दिया जाता है। बताया गया है कि जिले में ही तमाम कफ सीरप, फूड सप्लीमेण्ट भी मनमाने तरीके से बनाकर चिकित्सकों की सह पर बेचा जा रहा है। इनके मानक और फैक्ट्री की कभी जांच नहीं होती। ऐसे तमाम कारखाने गैर कानूनी तरीके से भी चलाए जाने की बात बताई जा रही है। लेकिन जिम्मेदार विभाग और अधिकारी अपना जेब भरकर लोगों का आर्थिक दोहन  कर रहे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रकरण की जांच कर अवैध कार्य करने वालों को बेनकाब किए जाने की जरूरत है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने