औरैया // उच्च अधिकारियों की संस्तुति मिलने पर जल्द ही एनटीपीसी में 20 मेगावाट के सोलर बिजली संयंत्र लगाए जाएंगे इनमें से 10 मेगावाट का तालाब पर तैरता सोलर संयंत्र लगाया जाएगा जबकि 10 मेगावाट का संयंत्र जमीन पर लगाया जाएगा यह हरित ऊर्जा उत्पादन क्षेत्र में अहम कदम होगा यह जानकारी एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक जसवीर सिंह अहलावत ने प्रेसवार्ता में दी जसवीर सिंह अहलावत ने बताया कि पिछले वर्षों में एनटीपीसी औरैया में 20 मेगावाट के ग्राउंड सोलर संयंत्र से बिजली उत्पादन शुरू हुआ था जबकि 15 सितंबर 2022 को प्रदेश के पहले तालाब पर तैरते 20 मेगावाट के सोलर बिजली उत्पादन संयंत्र से बिजली उत्पादन शुरू हो चुका है पिछले दिनों उच्चाधिकारियों की संस्तुति के लिए 20 मेगावाट का सोलर संयंत्र लगाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है।जल्द ही सोलर संयंत्र लगाने की संस्तुति मिल जाएगी। इसमें से 10 मेगावाट का सोलर संयंत्र जमीन पर लगाया जाना प्रस्तावित है। जबकि 10 मेगावाट का सोलर संयंत्र तालाब पर तैरता हुआ लगाया जाना प्रस्तावित है एनटीपीसी में लगे 664 मेगावाट के गैस और नेफ्था आधारित बिजली संयंत्र को 501 बार चलाया गया इसका कारण गैस उपलब्ध न होना व गैस से उत्पादित बिजली महंगी होना है। एक अप्रैल से मई तक लगातार संयंत्र चलाने की योजना है गैस के लिए अनुबंध हो चुका है बताया कि औरैया परियोजना को वर्ष 2021 में स्वास्थ्य सुरक्षा एवं कल्याणकारी गतिविधियों एवं संगठन की प्रतिबद्धता कायम रखने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार मिला जबकि 2022 में ब्रिटिश सुरक्षा परिषद द्वारा योग्यता मेरिट पुरस्कार विजेता घोषित किया गया अपर महाप्रबंधक राय थामस सहित अन्य विभागों के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने