औरैया // शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने और अवैध स्टैंडों पर वसूली बंद कराने को लेकर प्रशासन सख्त हुआ है इसके लिए पहले चरण में शहर में तीन जगह वाहन स्टैंड व दो स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं। चिह्नित स्टैंड से ही वाहनों का निर्धारित रूट पर संचालन होगा इससे सड़कों किनारे बेतरतीब ढंग से होने वाली पार्किंग और इसकी वजह से लगने वाले जाम से निजात मिलेगा नगर पालिका ने इस पर जल्द अमल कराने की बात कही है बेतरतीब तरीके से सड़कों पर वाहनों के खड़े होने और इनके फर्राटा भरने से जाम की स्थिति बनती है इसके अलावा हादसे भी हो रहे हैं। कम दूरी होने के बाद भी एक स्थान से गंतव्य तक पहुंचने में लोगों का खासा समय जाया हो जाता है शहरवासी लगातार जाम से निजात दिलाने की मांग करते चले आ रहे हैं अब उनकी मांग साकार होते हुए दिख रही है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने