राजकुमार गुप्ता
मथुरा।।
छाता महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह के शहीद दिवस पर पुरानी तहसील स्थित भगत सिंह पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश में सद्भाव समानता और समरसता की बात की गौरव अविरल सास्त्री  द्वारा सहीदे आजम भगतसिंह की प्रतिमा पर जाकर पुष्पमाला व अंगवस्त्र पहनाकर उनके बलिदान दिवस को याद किया शास्त्री जी ने बताया शहीद भगतसिंह  राजगुरू शहीद सुखदेव के बलिदानों को हमारा देश भुला नही सकता है जिन्होंने अपने प्राणों की न सोचकर अंग्रेजो के छक्के छुड़ाकर देश रक्षा में अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया भारत देश आप तीनो के बलिदान को भुलाया नही जा सकता है उपस्थित रहे  चेतन प्रकाश गोपी वार्ष्णेय टोनी गुप्ता जयन्त अंकित राज कुमार गुप्ता सोनू गोपाल किशनु आदि लोगों ने शहीद आजम को याद किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने