राजकुमार गुप्ता
आगरा।।अखंड भारत हिन्दू महासंघ की प्रादेशिक बैठक आज़ प्रदेश कार्यालय शाहगंज में सम्पन्न हुई। इस मीटिंग की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन ग्रिज ने की जबकि मुख्य अतिथि गोपाल सिंह चाहर राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे।

अखंड भारत हिन्दू महासंघ की बैठक में हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2080 के सार्वजनिक कार्यक्रमो के लिए विचार विमर्श उपरांत निर्णय से अवगत कराते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सिंह चाहर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा सोमवार को आगरा में अवैध रूप से कुकुरमुत्तों की तरह स्थापित सभी मजारों के अतिक्रमणों को ध्वस्त करने के लिए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा को ज्ञापन दिया जायेगा तथा दिनांक बाईस मार्च से तीस अप्रैल तक अखंड भारत हिन्दू महासंघ साप्ताहिक हिन्दू नववर्ष के परिप्रेक्ष्य में सार्वजनिक रूप से कार्यक्रम सम्पन्न करेगा। सभी संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता चंदन का तिलक उत्सव एवं हनु चालीसा का कार्यक्रम आयोजित करेगा।


बाईस मार्च से तीस अप्रैल तक के कार्यक्रम इस प्रकार हैं - 
1. दिनांक 22 मार्च की
सायं पांच बजे रुई की मंडी थाना शाहगंज  अन्तर्गत
चंदन तिलक एवं हनुमान चालीसा।

2. 23 मार्च थाना छत्ता अन्तर्गत यमुना किनारे सनातन महर्षि वाल्मीकि ध्यान आश्रम सांय पांच बजे यमुना आरती चंदन तिलक एवं हनुमान चालीसा का जाप।
 
3. 24 मार्च को थाना लोहामंडी अन्तर्गत
सैंटजांस हनुमान जी मंदिर पर चंदन तिलक हवन सायं पांच बजे।

4 . थाना अन्तर्गत जगदीश पुरा बोदला चौराहा सांय पांच बजे चंदन तिलक एवं हनुमान चालीसा जाप।

5 थाना लोहामंडी जयपुर हाऊस हनुमान जी का मंदिर बैंक के सामने चंदन तिलक एवं हनुमान चालीसा जाप।

6 थाना अन्तर्गत न्यू आगरा
चौराहा दीवानी भारत माता प्रतिमा चौक पर भारत माता पूजन माल्यार्पण भारत माता आरती चंदन तिलक एवं हनुमान चालीसा जाप।

7. थाना नाई की अन्तर्गत
सुभाष पार्क पानी की टंकी के नीचे हनुमान जी मंदिर पर तिलक चंदन एवं हनुमान चालीसा जाप के कार्यक्रम  सम्पन्न होगे। सभी हिंदू  समाज को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जायेगा।

इस कार्यक्रम को सफल कराने की जिम्मेदारी दिनेश लाल कुशवाह, अनिल पचौरी, भूपेंद्र राजौरिया, डा. विशाल कोटिया, अरुण वाल्मीकि, पंकज राजौरिया,  राजपाल प्रजापति, गीता कुशवाह, रचना को कार्यक्रम को सफल कराने की जिम्मेदारी दी मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन ग्रिज ने डा, विशाल कोटिया महानगर मंत्री गीता कुशवाह, महानगर अध्यक्ष मीडिया मंच जितेन्द्र सक्सेना विधानसभा उत्तर अध्यक्ष को दी जा चुकी हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने