वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के दस्तक से टेंशन बढ़ गई है। वाराणसी में एक बुजुर्ग के अलावा मिर्जापुर के एक व्यक्ति में भी इन्फ्लूएंजा के नए वायरस की पुष्टि हुई है। जौनपुर के एक मरीज में भी लक्षण मिले हैं। इससे स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ी है। मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है। वाराणसी के टकटकपुर निवासी 86 वर्षीय जिस बुजुर्ग में नए वायरस एच-3 एन-2 की पुष्टि हुई है, उसको सांस लेने में तकलीफ थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज के साथ उसके परिजनों की सेहत पर नजर बनाए हुए है। उधर, अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों पर नए सिरे से अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही बाबतपुर एयरपोर्ट पर जांच के लिए लगाई गई हैं।नए वायरस के लक्षण मौसमी बीमारियों से मिलते जुलते हैं।  जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. एसएस कनौजिया ने बताया कि संक्रमित को सांस लेने में तकलीफ हुई थी। अस्पताल दिखाने गया और जांच के बाद इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने