अतिक्रमण के दौरान कब्जे में लिए गए सामानों की वापसी के बाद मामला हुआ शांत 

 जलालपुर,अंबेडकर नगर 22/03/2023 दिन बुधवार। उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस तथा राजस्व एवं नगरपालिका की टीम द्वारा नगर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान जहां रेहड़ी, खोमचे वाले पटरी पर सब्जी की दुकान लगाए दुकानदार तथा सड़क की पटरी सामान रखकर पर अतिक्रमण किए व्यापारियों में अफरा-तफरी मची रही वही पुलिस तथा प्रतिष्ठित दुकानदार के बीच नोकझोंक के दौरान दुकानदार के अपमान की सूचना पर व्यापारी आक्रोशित हो गए।
भाजपा नगर अध्यक्ष तथा व्यापारी नेताओं समेत व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर उपजिलाधिकारी के सामने अपनी नाराजगी दर्ज कराई। देर शाम उप जिला अधिकारी हरिशंकर लाल सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य तथा पुलिस एवम पालिका कर्मियों की टीम ने यादव चौराहे से उर्दू बाजार तक चले अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान सड़क की पटरी पर कब्जा कर बैठे दुकानदारों का सामान कब्जे में ले लिया और थाने ले आए। कस्बे के अंदर प्रतिष्ठित व्यापारी रिन्नू कसौधन की किराने की दुकान के सामने अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदार द्वारा विरोध किया गया। आरोप है कि उस समय पुलिस ने प्रतिष्ठित दुकानदार को अपमानित कर दिया। दुकानदार को अपमानित किए जाने की सूचना पर आक्रोशित व्यापारी भारी संख्या में कोतवाली पहुंचे। व्यापारी नेता राजेश मिश्र मन्नू ,कृष्ण गोपाल कसौधन ,नीरज अग्रहरी नगर भाजपा अध्यक्ष संजीव मिश्रा उपाध्यक्ष ,,देवेश मिश्रा,नीरज अग्रहरि, मानिक चंद सोनी,संदीप अग्रहरी,सुरेश गुप्त समेत बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे अक्रोशित व्यापारियों ने उप जिला अधिकारियों के समक्ष नाराजगी जाहिर की, दोनों पक्षों के बीच हुई नोकझोंक के बाद एसडीएम हरिशंकर लाल और सीओ देवेंद्र कुमार ने कहा कि कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए कहने के बावजूद व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए जाने की वजह से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाने की नौबत आई। उन्होंने कहा अतिक्रमण और गंदगी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। वही व्यापारी नेताओं ने स्वयं अतिक्रमण हटाने की बात कहते हुए बल प्रयोग और पुलिसिया रुख पर आपत्ति की,अनावश्यक बताया। अंततः व्यापारियों तथा प्रशासन में सहमति बनी और पुलिस ने सभी दुकानदारों का सामान वापस कर दिया जिससे मामला शांत हुआ। इस दौरान तहसीलदार धर्मेंद्र यादव, नायक तहसीलदार देव आनंद तिवारी, कोतवाल संत कुमार सिंह समेत सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने