राजकुमार गुप्ता
मथुरा ।।होली पर्व पर ब्रज घूमने आए श्रद्धालुओं ने यातायात पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर दी। यातायात पुलिस ने बिना सीट बैल्ट पहने ड्राइव करते हुए फोटो खींच लिया था। इसी बात से नाराज हो कर कार सवार महिला पुरुषों ने यातायात पुलिस के सिपाही के साथ अभद्रता और मारपीट की,मंगलवार को दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे पर उस समय हड़कंप मच गया जब यहां छटीकरा चौराहा पर वृंदावन की तरफ जा रही कार सवार लोगों ने यातायात पुलिस के सिपाही के साथ बदतमीजी करते हुए मारपीट कर दी। कार सवारों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करते हुए उसकी वर्दी तक फाड़ दी।
​​​​​​बताया जा रहा है कि कार सवार मुंबई में किसी कंपनी में इंजिनियर है और वृंदावन के चैतन्य बिहार कॉलोनी में रहता है। मंगलवार की शाम वह नेशनल हाई वे से छटीकरा होते हुए वृंदावन आ रहा था। इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने उसकी गाड़ी का चालान करने के लिए मोबाइल से फोटो खींच लिया। इसी बात से नाराज हो कर कार सवारों ने अभद्रता की बल्कि उसकी वर्दी तक फाड़ दी।
ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही थाना जैंत पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस कार सवारों को थाने ले गई। 
इस सम्बंध में ट्रैफिक पुलिस के मुख्य आरक्षी प्रवीण कुमार दीक्षित ने थाना जैत पर सरकारी कार्य मे बाधा, मारपीट एवं वर्दी फाडे जाने की अज्ञात महिला और पुरुषों को खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने