सादुल्लाह नगर/बलरामपुर 
होली एवं शबे बरात पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सादुल्लाह नगर थाने में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी उतरौला की उपस्थिति में 
पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्र के संभ्रांति जनों, प्रधानों, जन प्रतिनिधियों ने प्रशासन को दोनों त्योहारों को सौहार्द व शांति पूर्वक सम्पन्न कराने का विश्वास दिलाया ।
भाजपा नेता बहरैची प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सादुल्लाह नगर क्षेत्र की परम्परा रही है कि ईद, होली, दिवाली, बकरीद आदि सभी त्योहार दोनों समुदाय के लोग मिलजुलकर मनाते रहे हैं यह परम्परा आगे भी कायम रखेंगे 
बैठक में उपजिलाधिकारी उतरौला डाक्टर संतोष कुमार ओझा, क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह ने उपस्थित लोगों से दोनों त्योहारों को भाईचारा के साथ मनाने की अपील की व किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंज प्रशासन को सूचना देने को कहा 
कार्यक्रम को रमेश तिवारी, विष्णु गुप्ता, शाहिद हुसैन, राधे श्याम श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया 
बैठक में सरजू प्रसाद, रमेश तिवारी, बहरैची गुप्ता, राकेश, रतीराम, हंसराज, रामजी वर्मा, अली अहमद, महमूद आलम, अब्दुल गनी, बिपिन सिंह, गुलाम जीलानी, दीपचंद जायसवाल, पंकज तिवारी, अवधेश उपाध्याय, मोईद हसन, शेर खान, संतोष वर्मा, तबलीगुर्रहमान, मुहम्मद जाफर आदि लोग मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने