मुख्यमंत्री ने उ0प्र0 में पी0एम0 मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की
स्थापना के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया

प्रधानमंत्री जी के विजनरी नेतृत्व में प्रदेश में स्थापित होने जा रहा
पी0एम0 मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क राज्य के कपड़ा उद्योग को
नई पहचान देने के साथ करोड़ों रु0 की निवेश सम्भावनाओं
और लाखों रोजगारों के सृजन का कारक बनेगा: मुख्यमंत्री

यह टेक्सटाइल पार्क प्रधानमंत्री जी के टेक्सटाइल सेक्टर के ‘5-एफ’ विजन (फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फाॅरेन) को साकार करते हुए उनके ‘मेक इन इण्डिया’ तथा ‘मेक फाॅर द वल्र्ड’ संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देगा

पी0एम0 मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क के तहत 10 हजार करोड़
रु0 के निवेश की सम्भावना, इससे लगभग 01 लाख
प्रत्यक्ष एवं 02 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन

पी0एम0 मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना जनपद
लखनऊ एवं हरदोई की 01 हजार एकड़ भूमि पर की जाएगी

पी0एम0 मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क के क्रियान्वयन के लिए गठित एस0पी0वी0
का प्रस्तावित नाम ‘संत कबीर पी0एम0 मित्र टेक्सटाइल एण्ड एपैरल पार्क लि0’ होगा


लखनऊ: 17 मार्च, 2023

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश में पी0एम0 मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना का निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के विजनरी नेतृत्व में प्रदेश में स्थापित होने जा रहा पी0एम0 मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क राज्य के कपड़ा उद्योग को नई पहचान देने के साथ करोड़ों रुपये की निवेश सम्भावनाओं और लाखों रोजगारों के सृजन का कारक बनेगा। यह टेक्सटाइल पार्क प्रधानमंत्री जी के टेक्सटाइल सेक्टर के ‘5-एफ’ विजन (फार्म टू फाइबर टू फैक्ट्री टू फैशन टू फाॅरेन) को साकार करते हुए उनके ‘मेक इन इण्डिया’ तथा ‘मेक फाॅर द वल्र्ड’ संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
उल्लेखनीय है कि पी0एम0 मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना जनपद लखनऊ एवं हरदोई की 01 हजार एकड़ भूमि पर की जाएगी। परियोजना हेतु हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग को निःशुल्क भूमि उपलब्ध करायी जाएगी। इस परियोजना पर लगभग 1200 करोड़ रुपये व्यय का अनुमान है। पार्क को पी0पी0पी0 मोड पर विकसित किया जाएगा। पी0एम0 मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क के तहत 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश की सम्भावना है। इससे लगभग 01 लाख प्रत्यक्ष एवं 02 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन होगा।
पी0एम0 मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क के क्रियान्वयन के लिए एक स्पेशल परपज व्हेकिल (एस0पी0वी0) का गठन किया जाएगा। इसके लिए 10 करोड़ रुपये (पेड अप कैपिटल) की व्यवस्था की गयी है, जिसमें 51 प्रतिशत अंश उत्तर प्रदेश सरकार का तथा 49 प्रतिशत अंश भारत सरकार का होगा। एस0पी0वी0 का गठन कम्पनी एक्ट-2013 के अन्तर्गत किया जाएगा।
एस0पी0वी0 के निदेशक मण्डल में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा नामित प्रतिनिधि होंगे। एस0पी0वी0 में अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी0ई0ओ0) तथा सचिव वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली अध्यक्ष (चेयरमैन) होंगे। एस0पी0वी0 का प्रस्तावित नाम ‘संत कबीर पी0एम0 मित्र टेक्सटाइल एण्ड एपैरल पार्क लि0’ होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने