जौनपुर। प्रधान प्रतिनिधि पर आवास के नाम पर दस हजार घूस लेने का आरोप

पीड़िता ने सीएम पोर्टल, डीएम, सीडीओ और कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर लगाई गुहार 

खुटहन,जौनपुर। बदलापुर विकास खंड के सुतौली गांव निवासी महिला ने सोमवार को मुख्यमंत्री पोर्टल, जिलाधिकारी, सीडीओ और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसे पीएम आवास मिला है। जिसकी पहली किस्त उसके खाते में भेजा गया है। गांव के महिला प्रधान के पति ने मिनी बैंक संचालक को उसके घर ले जाकर धोखे से अंगूठा लगवाकर खाते से दस हजार रूपया निकाल लिए। मामले की जानकारी पीड़िता के पति को होने पर जब पूछताछ करने प्रधान के घर गया तो, उसका आरोप है कि उसे मुंह खोलने पर आवास निरस्त करा देने की धमकी दी गई।

स्थानीय थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी केशा देवी पत्नी सुरेश निषाद   पीएम आवास की लाभार्थी हैं। हाल ही में उनके खाते में आवास निर्माण की पहली किस्त आयी थी। आरोप है कि ग्राम प्रधान संगीता देवी के पति अवधेश तिवारी के द्वारा उच्चाधिकारियों को देने के नाम पर दस हजार रुपए मांगा जा रहा था। न देने पर आवास निरस्त करा देने की धमकी दी जा रही थी। आरोप यह भी है कि गत शनिवार को वे अपने साथ एक मिनी बैंक संचालक को लेकर आये। उस समय उसका पति घर पर नहीं था।खाते की जांच के नाम पर बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगवा लिए। शाम को सुरेश घर आया तो मोबाइल में दस हजार डेविड का मैसेज देख पत्नी से पूछने लगा। मामला समझ आने के बाद पीड़िता ने उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने