जौनपुर। विश्व मे प्रथम स्थान पर रहेगी भारत की अर्थ व्यवस्था- राकेश त्रिवेदी

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति बैठक और डाटा प्रबन्धन कार्यशाला भाजपा जिला कार्यालय पर हुई। बैठक मे मुख्य अतिथि जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी मौजूद रहे। बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव, विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र एव एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु ने सयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलत कर किया।
           
कार्यसमिति बैठक मे आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा व संगठनात्मक चर्चा किया गया। मुख्य अतिथि त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के गौरव को बढाते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को सार्थक करते हुए तमिल और काशी का समागम काशी मे आयोजित किया गया। जो कि देश की एकता और अखण्डता को पूरे विश्व मे दर्शाता है, अभी बीते 15 अगस्त को प्रधानमंत्री के आवाह्न पर पूरे देश के हर नागरिक ने अपने घर पर तिरंगा फहराया। जिससे देशभक्ति की एक अलौकिक छवि देखने को मिला।राज्यमंत्री ने बजट 2023-24 पर चर्चा करते हुए कहा कि इस बजट मे शोषित वंचित महिला युवा किसान मजदूर व्यापारी सबके उत्थान के लिए बजट आवंटित किया गया है, बजट को पेश होते ही हमारा देश विश्व की पांचवी बडी अर्थव्यवस्था की दृष्टि से आगे बढ रहा है। आने वाले 2047 तक हमारा देश अर्थव्यवस्था के मामले में विश्व मे प्रथम स्थान पर रहेगा। जिलाध्यक्ष ने आए हुए सभी अतिथियों का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया और उन्होंने कहा कि सतत कानून व्यवस्था की बात हो अपराधमुक्त प्रदेश की बात हो एक जिला एक उत्पाद की बात हो इसको लेकर इन्वेस्टर्स का कार्यक्रम मोदी के प्रेरणा से हर जिले मे हो रहा है, जिससे रोजगार बढेगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव मे एक बार पुनः देश मे भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरायेगा। इसके पहले डाटा प्रबन्धन कार्यशाला सम्पन्न हुई। जिसमें जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री ई. अमित श्रीवास्तव ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को डाटा प्रबन्धन कार्यशाला के अंर्तगत सरल एप्प के बारे में बताया। जिला महामंत्री सुनील तिवारी जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय, सन्तोष सिंह, संदीप सरोज, ओमप्रकाश निषाद, जिला मंत्री रवींद्र सिंह राजू दादा, उमाशंकर सिंह, अभय राय, राज पटेल, प्रमोद यादव, अवधेश यादव, विजय लक्ष्मी साहू, जिला कोषाध्यक्ष संतोष मिश्र, ओमप्रकाश सिंह और विभाग, प्रकोष्ठ के संयोजक एव सह संयोजक गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने