प्रेस विज्ञप्ति/ सूचना विभाग



अयोध्या।
*होटल मानचित्र व होटल की स्थापना संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु मानचित्र समाधान दिवस (प्रत्येक वृहस्पतिवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक) अयोध्या विकास प्राधिकरण कार्यालय में संचालित होने वाले सिंगल विंडो सिस्टम पर आकर प्राथमिकता पर होटल मानचित्र संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकते हैं।–अध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण श्री गौरव दयाल*

मंडलायुक्त/अध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण श्री गौरव दयाल व जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ आगामी दिनों में अयोध्या धाम में आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों की संख्या में होने वाली भारी वृद्धि के दृष्टिगत श्रद्धालुओं/पर्यटकों को अयोध्या धाम में ठहरने, खाने-पीने व भ्रमण संबंधी उच्चस्तरीय सुबिधाओं को सुगमता से उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में अयोध्या विकास प्राधिकरण सभागार में ैठक की।

      बैठक में मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने अयोध्या धाम में स्थित एवम् परंपरागत रूप से संचालित गेस्ट हाउसों,  मैरिज होमों, धर्मशालाओं, मठ मंदिरों के सर्वेक्षण हेतु सहायक कलेक्टर श्री कृष्ण कुमार सिंह की अगुवाई में गठित टीमों (08 टीमों) को अपने-अपने सेक्टर में स्थित धर्मशालाओं, मठ–मंदिरों, मैरिज होमो व गेस्ट हाउसों में उपलब्ध सुविधाओं  के उच्चीकरण कर कम से कम एक बेसिक स्टैंडर्ड के अनुरूप स्थापित स्थापित करने हेतु संबंधित संचालकों/ स्वामियों को प्रेरित एवं जागरूक करने के निर्देश दिए।
          बैठक में टाउन प्लानर अयोध्या विकास प्राधिकरण ने बताया कि पार्कों एवम् खुले स्थलों को छोड़कर सभी भूमियों का उपयोग होटल क्रिया हेतु किया जा सकता है।
       इस अवसर पर मंडलायुक्त ने बताया कि *ऐसे लोग/निवेशक/उद्यमी जिनके द्वारा होटल स्थापना हेतु भूमि क्रय की गई है वे अयोध्या विकास प्राधिकरण में आवेदन कर होटल निर्माण की अनुमति प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि होटल मानचित्र व होटल की स्थापना संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु मानचित्र समाधान दिवस (प्रत्येक वृहस्पतिवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक) अयोध्या विकास प्राधिकरण कार्यालय में संचालित होने वाले सिंगल विंडो सिस्टम पर आकर प्राथमिकता पर होटल मानचित्र संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकते हैं।*
       इस अवसर पर मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त को अयोध्या धाम में होटल स्थापना हेतु होटल मानचित्र स्वीकृत करा चुके लोगों/उद्यमियों/निवेशकों के साथ समन्वय/बैठक कर होटल निर्माण का कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
       बैठक में होम–स्टे की सुविधा को बढ़ाने, फूड कोर्ट की स्थापना करने जैसी विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई इस अवसर पर मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त को नगर निगम क्षेत्र में स्थापित समस्त शौचालयों एवं वाटर क्रियोस्क को निरंतर की संचालित तथा साफ–सुथरा रखने के निर्देश दिए।
     बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी सदर श्री विशाल कुमार, सहायक कलेक्टर श्री कृष्ण कुमार सिंह, सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, टाउन प्लानर अयोध्या विकास प्राधिकरण अयोध्या सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने