राजकुमार गुप्ता
 मथुरा।।वृंदावन मैं हर साल की भांति श्रीगोंदा हरदेव मंदिर में ब्रह्मा सब मनाया जा रहा है जिसमें 24 फरवरी 2023 से 5 मार्च 2023 पर्यंत ब्रह्म उत्सव में रोज श्री बैकुंठ भगवान अपने दिव्य वाहनों पर विराजमान होकर नगर भ्रमण करते है एवं समय प्रातः एवं साए कॉल सवारिया निकलेंगे मंदिर में पुण्य का लाभ लेने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु भक्तजन आकर पुण्य का लाभ प्राप्त करते हैं मंदिर में रोज हवन चलता है और आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था और रहने सैनी की भी व्यवस्था मंदिर की तरफ से की जाती है देशवासियों से यहां के महंत जी का कहना है के मंदिर में आकर दर्शन कर पुण्य के भागीदार बने।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने