जौनपुर। सनातन धर्म ग्रंथ का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान- राहुल मोदनवाल
जौनपुर। क्षेत्र के मां शीतला चौकियां धाम में तुलसीदास जी कृत रामचरित्र मानस धर्म ग्रंथ पर समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा किए गए टिप्पणी पर विरोध स्वरूप स्वामी प्रसाद का पुतला फूंका गया।
इस मौके पर युवा नेता राहुल मोदनवाल व समाजसेवी सूरज सेठ ने कहा कि स्वामी प्रसाद द्वारा किए गए इस कृत्य से सनातन हिन्दू धर्म के लोगों को आघात पहुंचा है। इसकी घोर निन्दा करते हैं। धार्मिक ग्रन्थ का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के साथ, भारत माता की जय, जयश्री राम के नारे के साथ युवाओं ने विशाल जुलूस निकालकर बीच चौराहे पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका। इस अवसर पर आशीष माली, विद्याधर त्रिपाठी, मन्नू त्रिपाठी, रामधनी यादव, कमलेश माली, रिशु माली, मोनी पंडा, अभिषेक माली, हिमांशु माली, पिंटू साहू, माना समेत अनेक युवा वर्ग के लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know