शब-ऐ-बारात व होली के पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न



बाबागंज बहराइच। आगामी माह में दो समुदायों में होने वाले पर्वो शब-ऐ-बारात व होली के त्यौहारों को लेकर प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन थाना रुपईडीहा के कस्बा बाबागंज पुलिस चौकी परिसर में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने किया। उन्होंने होलिका दहन को लेकर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व सम्मानित ब्यक्तियो से कस्बा चौकी क्षेत्र में सभी गांव के बारे में जानकारी ली, एवं त्यौहारों में किसी प्रकार के विवाद के बारे में संवाद कर समय से पहले उसके निदान कराने का आश्वासन दिया। कस्बा चौकी क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं मिली। उन्होंने उपस्थित लोगों से त्यौहार को सकुशल मनाए जाने की अपील की, वहीं बैठक को सम्बोधित करते हुये चौकी प्रभारी विजय कुमार चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में होलिका दहन को लेकर पुलिसकर्मियों एवं सव इंस्पेक्टरो को तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध कर किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति त्यौहार में विवाद करेगा, तो उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या या किसी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति के पाऐ जाने की सूचना मिलती है तो तत्काल फोन से जानकारी दे, जिससे समय से पहले उसके निदान हेतु पुलिस प्रशासन पहुंच सके। साथ ही जिम्मेदार लोग क्षेत्र में त्यौहार के दिन सचेत रहने के लिए अपील की। इस अवसर पर एसआई आश मोहम्मद, ग्राम प्रधान सोरहिया फौजदार वर्मा, लक्ष्मणपुर सलारपुर शफी अहमद, बसंतपुर ऊदल राम किशुन सोनकर, बनकुरी मो.आफाक सिद्दीकी, समाज सेवी अकील अहमद उर्फ नन्हे, डॉ. मो.अख्तर सिद्दीकी, सुरेश कुमार गुप्ता अधिवक्ता, ऋषि गुप्ता, प्रमोद कुमार वर्मा, बलदेव प्रसाद, पप्पू गुप्ता विनय आर्या, मेराज अहमद बीडीसी, इल्तिफ़ात अहमद सिद्दीकी, हेमराज वर्मा व समस्त पुलिस चौकी स्टाफ सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने