जौनपुर। पत्रकार पर गोलियों से हमला एक गंभीर  प्रकरण - डा ज्ञान प्रकाश सिंह     

जौनपुर। उत्तर प्रदेश जर्नलिसट्स एसोसिएशन जौनपुर इकाई की एक आपात बैठक जिलाध्यक्ष डॉ ज्ञानप्रकाश सिंह की अध्यक्षता मे उपजा कार्यालय हुई, बैठक मे पत्रकार देवेंद्र खरे के ऊपर रविवार को गोलियों से हुए प्राण घातक हमले की तीव्र निंदा की गई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ सिंह ने कहा कि जौनपुर बढ़े क्राइम को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के जाने माने इनकाउंटर स्पेस्लिस्ट पुलिस अधीक्षक को जौनपुर भेजा है, रोज पुलिस मुठभेड़ हो रही है पैर मे गोली लग रही है लेकिन अपराध का ग्राफ नीचे नहीं गिर रहा है, लगता है पुलिस मुठभेड़ मे गोली जबतक शातिर अपराधी के सीने मे नहीं उतरेगी तब तक अपराध का ग्राफ  गिरने वाला नहीं, यद्यपि पुलिस अधीक्षक ने कहा है की टीम बना ली गया है शीघ्र अपराधी को पकड़ लिया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पत्रकार देवेंद्र खरे पर गोलियों से हमला करना एक गंभीर प्रकरण है। इसे पूरी गंभीरता से लिया जाना चाहिए। पत्रकारों ने देवेंद्र खरे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बैठक मे वरिष्ठ पत्रकार शशिराज सिन्हा, शैलेन्द्र कुमार यादव जयप्रकाश सिंह, विवेक पांडे, रत्नाकर सिंह, राजेश, जनार्दन मिश्र कमलेश मौर्य, अनिल कुमार, जगदीश विश्वकर्मा सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने