*गोरखपुर से पहली स्लीपर बस को एसपी ट्रैफिक व रीजनल मैनेजर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*


*सोनौली गोरखपुर वाया लखनऊ होते हुए दिल्ली तक 2780 रुपए किराया*


*गोरखपुर से दिल्ली तक 2450 रुपए स्लीपर बस का किराया*



*30 यात्री स्लीपर बस में कर सकेंगे यात्रा*


*डबल डेकर बस के प्रथम तल में 15 यात्री सेकंड तल में 15 यात्री करेंगे यात्रा*


गोरखपुर । गोरखपुर से दिल्ली तक पहली स्लीपर डबल डेकर बस को एसपी ट्रैफिक व आरएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। गोरखपुर रोडवेज बस स्टेशन से एसी स्लीपर डबल डेकर बस को हरी झंडी दिखाकर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह व रीजनल मैनेजर के के तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर आज रवाना किया यह गोरखपुर की पहली स्लीपर बस उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा अनुबंधित बस चलाई गई है यह बस प्रतिदिन शाम को साढ़े पांच बजे सोनौली से चलकर साढ़े आठ बजे गोरखपुर पहुंच कर लखनऊ होते हुए अगले दिन सुबह 8 बजे दिल्ली पहुंचेगी इस बस का किराया मात्र सोनौली से 2780 रूपये निर्धारित किया गया है गोरखपुर से 2450 रुपए में गोरखपुर के यात्री स्लीपर बस में यात्रा सुगमता से कर सकेंगे इस डबल डेकर बस में 30 यात्री यात्रा कर सकेंगे फर्स्ट फ्लोर में 15 यात्री सेकंड फ्लोर में 15 यात्री यात्रा करेंगे। अज दोनो डबल डेकर स्लीपर बसों के मालिक विनय मिश्रा ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में अपनी बस को अनुबंधित करा कर यात्रियों को बेहतर से बेहतर यात्रा कराने के लिए शुरू कराया है आगे चलकर और भी बसें परिवहन निगम में अनुबंधित करा कर यात्रियों को सुगम यात्रा कराने के लिए कटिबद्ध हैं पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि डबल डेकर स्लीपर बस में यात्रियों की सुविधा के अनुसार बनाया गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने