अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक


         (गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों) 

  अंबेडकर नगर। अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सफल संयोजन भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ के संयुक्त निदेशक मोहम्मद रिजवान और सहायक निदेशक प्रणय जैन ने किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्र सेवा में एवं गुणवत्ता सचेतन समाज की स्थापना में भारतीय मानक ब्यूरो अग्रणी भूमिका निभा रहा है एवं आगे भी इस प्रयास को सफल बनाने के लिए उद्योग, प्रशासन एवं उपभोक्ताओं के मध्य समन्वय बना रहा है। सरकारी खरीद में अफसर आईएसआई उत्पाद को प्राथमिकता दें। आईएसआई उत्पाद ना होने की दशा में आईएस मानक के अनुसार ही खरीददारी की जाए।आईएसआई उत्पाद की सही पहचान के लिए बीआईएस केयर एप का प्रयोग करें और भारतीय मानक ब्यूरो उत्पादों पर आई.एस.आई. मार्क, आभूषणों पर हॉलमार्क तथा इलेक्ट्रानिक वस्तुओं पर सुरक्षा से सम्बन्धित रजिस्ट्रेशन, मार्क आदि के माध्यम से उपभोक्ताओं को मानको के अनुरूप उत्तम गुणवत्ता वाले उत्पादों को पहुंचाने में सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है।संयुक्त निदेशक मोहम्मद रिजवान ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा मानकीकरण, उत्पाद प्रमाणन, हालमार्किंग एवं उपभोक्ता सशक्तिकरण की दिशा में मानक मंथन, हॉलमार्किंग के लिए एच.यू.आई.डी., शिक्षा संस्थानों में मानक क्लबों की स्थापना जैसे कई कदम उठाए गये हैं। उन्होंने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अधिकारियों को भारतीय मानक ब्यूरो गुणवत्ता नियंत्रण सुनिश्चित कराने की बारीकियां समझाई। सहायक निदेशक प्रणय जैन ने भी अधिकारियों का संवेदीकरण करते हुए उपभोक्ता हितों को उच्च प्राथमिकता देने, मानकों और गुणवत्ता के बारे में जागरूकता पैदा करने पर गहन मंथन किया।लखनऊ से भारतीय मानक ब्यूरो के आए अफसरों ने "नो योर स्टैंडर्ड" के जरिए अफसरों को विभिन्न उत्पादों के लिए स्टैंडर्ड खोजने, डाउनलोड करने के विषय में सभी जरूरी जानकारी दी।इस संवेदीकरण कार्यशाला में अफसरों का ज्ञानवर्धन हुआ। बैठक के दौरान जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने