राजकुमार गुप्ता
 मथुरा।।थाना जमुनापार की शिव नगर कॉलोनी में 19 जनवरी को हुए नितेंद्र उर्फ नीतीश हत्याकांड के मामले में बुधवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी कृष्णा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था,  तो वही उसके अन्य तीन साथियों को रात्रि में रावल गांव के समीप मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है,, 
एसपी सिटी एमपी सी द्वारा बताया गया है कि मुखबिर की सूचना मिली कि नितेंद्र हत्याकांड में शामिल तीन बदमाश मोटरसाइकिल से कहीं बाहर जा रहे हैं जिस पर पुलिस एवं एसओजी टीम ने उनके घेराबंदी की और गांव  गांव रावल के समीप पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना हो गया जिसमें बदमाशों ने अपने आप को घिरते देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी,
 पुलिस ने अपने बचाव के लिए चलाई गई गोली अनीश शाह व गोपी किशन के पैर में  लगी जिससे दोनों घायल हो गए और वहीं जमीन पर गिर पड़े, 2 बदमाशों के घायल होने के बाद पुलिस तन्नू उर्फ प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया,  बताया गया है कि तन्नू उर्फ प्रशांत व  अनीश  शाह पर 15 000 ,15000 का इनाम घोषित था, इनके कब्जे से तीन अवैध 315 बोर तमंचा खोखा व जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है,
पुलिस की गोली लगने से घायल हुए दो बदमाश अनीश शाह व गोपी किशन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों के विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है,

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने