राजकुमार गुप्ता
मथुरा।। ब्रज चौरासी कोसीय परिक्रमा के स्वरूप को लेकर विवाद की स्थिति नजर आ रही है। इसी मामले में भाजपा के विधायक राजेश चौधरी ने राजस्व राज्यमंत्री, सांसद अलीगढ़, विधायक इगलास एवं बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरमैन के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की और मांग की कि परिक्रमा मार्ग के स्वरूप से कोई छेड़छाड़ न की जाए और वर्षानुवर्षों से चले आ रहे परिक्रमा मार्ग की डीपीआर बनवा कर उसका सौंदर्यीकरण कराया जाए।
इस बारे में विधायक राजेश चौधरी ने बताया कि 7 जनवरी को उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आंतरिक परिक्रमा मार्ग का जो रूट चार्ट दिखाया है, वह यहां के पण्डों एवं भागवताचार्य एवं अन्य धार्मिक कार्य करने वाले लोगों द्वारा निकाली जाने वाली तीर्थ यात्रा का है जिसमें वह देश से आए अपने यजमान ,अनुयायियों को एकत्रित कर गाड़ियों एवं अन्य साधनों से ब्रज के विभिन्न तीर्थ स्थलों पर वाहनों के काफिले के साथ जाते हैं और चुनिंदा स्थानों पर पड़ाव डालकर धार्मिक कार्यक्रमों को संपन्न करते हैं। यह परिक्रमा मार्ग आम परिक्रमा मार्ग नहीं है।जबकि अधिक मास में प्राचीन परिक्रमा मार्ग से होकर लाखों श्रद्धालु निकलते हैं। सही मायने में परिक्रमा का मतलब पैदल चल कर दी हुई परिक्रमा से होता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते हुए राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि, सांसद अलीगढ़ सतीश गौतम,विधायक इग्लास राजकुमार सहयोगी, विधायक राजेश चौधरी, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरमैन डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने सीएम को बताया कि अलीगढ़ जनपद की खैर विधानसभा एवं मांट विधानसभा के गांवों से होकर इगलास विधानसभा के गांव में से निकलते हुए परिक्रमा मथुरा शहर में प्रवेश करती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आंतरिक परिक्रमा को विकास करने की जो योजना बनाई जा रही है उससे ब्रज वासियों की भावनाएं आहत हो रही हैं और गांव-गांव लोग पंचायत कर आंदोलन करने पर उतारू हैं। इन सभी जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से ब्रज के मूल स्वरूप को यथावत रखने की मांग की है। साथ ही राजस्व राज्यमंत्री ने सीएम को बताया कि विधायक मांट द्वारा पूर्व में लिखित आपत्ति दर्ज कराई गई जिसका परिषद द्वारा अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है। इस संबंध में लखनऊ से दूरभाष पर विधायक राजेश चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि ब्रज के मूल स्वरूप से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। प्राचीन परिक्रमा मार्ग का विकास किया जाएगा। सभी ब्रज वासियों की भावनाओं का सम्मान होगा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने