बलरामपुर//समग्र शिक्षा अभियान (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश  के अंतर्गत निष्ठा 2.0 योजना में बलरामपुर जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 15 प्रधानाचार्य का प्रशिक्षण 'राजकीय पुस्तकालय बलरामपुर' में दिनांक 2 एवं 3 फरवरी 2023 को आयोजित हुआ जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज दारी चौरा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज उतरौला, राजकीय इंटर कॉलेज इटई रामपुर, राजकीय इंटर कॉलेज गैसड़ी, राजकीय हाई स्कूल मधवाजोत, राजकीय हाई स्कूल मिर्जापुर, राजकीय हाई स्कूल बहादुरगंज, राजकीय हाई स्कूल महाराजगंज तराई, राजकीय हाई स्कूल हरहथा बलरामपुर, राजकीय हाई स्कूल बघेलखंड बलरामपुर, राजकीय हाई स्कूल विशुनपुर विश्राम बलरामपुर, राजकीय हाई स्कूल रुधौली बुज़ुर्ग बलरामपुर,  राजकीय, हाई स्कूल देवरिया मुबारकपुर, राजकीय हाईस्कूल शिवपुर महंथ बलरामपुर के प्रधानाचार्यगणों ने प्रतिभाग किया। 
प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी आशीष कुमार वर्मा ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान बलरामपुर से प्रवक्ता गणों ने प्रशिक्षण देने का कार्य किया साथ ही साथ वित्त एवं लेखा अधिकारी माध्यमिक के द्वारा वित्तीय प्रबंधन एवं कार्यालय सहायक अंकित के द्वारा पी एस एम एस और यू डायस आदि के बारे में ही महत्वपूर्ण जानकारियों के सत्र किए गए। डायट बलरामपुर से पवन कुमार वर्मा, रामसूरत, सपना वर्धन, आशीष कुमार मौर्य, रेखा देवी आदि  प्रवक्ता प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे। 
जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण में सक्रियता से प्रतिभाग के निर्देश दिए साथ ही साथ प्रशिक्षण के विषय - "विद्यालय नेतृत्व अवधारणा एवं अनुप्रयोग" पर विशेष बल देते हुए विद्यालय के नेतृत्व कर्ता के रूप में प्रधानाचार्यों को विभिन्न सुझाव भी दिए। प्रशिक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रधानाध्यापक विनय मोहन त्रिपाठी, चंदन पांडे एवं राजीव भारद्वाज, हाफिजुर रहमान,राधिका शर्मा, रक्षा शुक्ला एवं दीपिका आदि रहे।

उमेश चंद्र तिवारी
 हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने