औरैया // बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बुधवार की सुबह वाहनों की चेकिंग कर गलत दिशा की तरफ जा रही एसडीएम की कार में कोहरे के कारण सामने से आ रही निजी बस टकरा गई कार सड़क पर पलटने से उसमें सवार एसडीएम समेत अर्दली, चालक घायल हो गए एसडीएम को मामूली चोट आईं है अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रमेश चंद्र, ARTO प्रवर्तन रेहाना बानो सुबह सात बजे के करीब संयुक्त अभियान के अन्तर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर खनन व ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी दोनों अधिकारियों को औरैया-जालौन जिले की सीमा पर कई गाड़ियां खड़ी होने की जानकारी मिली तभी SDM रमेश चंद्र यादव की गाड़ी गलत दिशा की तरफ से आगे बढ़ी जैसे ही उनकी गाड़ी जिले की सीमा के पास पहुंची तभी कोहरा होने के कारण सामने से आ रही एक निजी बस ने SDM की कार में सामने से टक्कर मार दी पीछे से आ रहीं ARTO रेहाना बानो ने अपने कर्मचारियों की मदद से कार में फंसे SDM रमेश चंद्र यादव समेत चालक अंकुर व अर्दली उपेंद्र कुमार को सुरक्षित बाहर निकाला जानकारी पर ADM न्यायिक अब्दुल बासित समेत कई अधिकारी भी अस्पताल जा पहुंचे SDM को मामूली चोट लगने पर उन्हें घर जाने दिया दोनों घायलों का इलाज चल रहा है ARTO रेहाना बानो ने बताया कि कोहरा अधिक होने के कारण यह घटना घटी है घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया उसमें जो सवारियां थी, उन्हें दूसरे वाहनों से गंतव्य के लिए भेजा गया है प्रभारी कोतवाल सुनील सिंह परिहार ने बताया इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने