औरैया // जिले के बीमार लोगों को अल्ट्रासाउंड संबंधित जांच कराने के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा सोमवार को शासन के निर्देश पर शहर के 50 शैया संयुक्त जिला अस्पताल में एक रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती हो गयी है बुधवार को डॉक्टर ने OPD में कुछ मरीज भी देखें स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव डॉ. मन्नान अख्तर कई दिनों से प्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अस्पताल में तैनात 30 डॉक्टरों को बतौर रेडियोलॉजिस्ट एफआरयू पर 12 जनवरी को स्थानांतरण किया था जिसमें जालौन, हमीरपुर, कन्नौज, महोबा, चित्रकूट, फिरोजाबाद समेत औरैया का संयुक्त जिला अस्पताल भी शामिल था संयुक्त जिला अस्पताल में कानपुर देहात के गजनेर सीएचसी में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. भूपेंद्र सिंह चौहान की तैनाती की थी ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन व एक्सरे कराने के लिए परेशान न होना पड़े शासन से मिले निर्देश का पालन करते हुए रेडियोलॉजिस्ट डॉ. भूपेंद्र सिंह चौहान ने सोमवार को 50 शैया संयुक्त जिला अस्पताल में तैनाती ले ली है डॉ. राजेश मोहन गुप्ता ने बताया कि डॉ. भूपेंद्र सिंह चौहान ने अस्पताल में तैनाती ले ली है, लेकिन अभी प्रशिक्षण के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर जाना होगा प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आदेशानुसार अल्ट्रासाउंड का संचालन होगा। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने