उत्तर प्रदेश,
जनपद-महराजगंज 

केएम अकेडमी आनंद नगर(फरेंदा)जनपद-महराजगंज ध्वजारोहण का कार्यक्रम प्रबंधक श्री यदुवंश चौधरी जी के द्वारा हुआ उसके बाद बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती को माल्यार्पण. किए कुछ समय बाद छात्र छात्राओं के द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील प्रजापति जी व राकेश पाण्डेय जी कर रहे थे कार्यक्रम समाप्त होने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मनोज पासवान जी ने 74 वा गणतंत्र दिवस समारोह पर विद्यालय के बच्चों को संबोधन किए और मिष्ठान वितरण करवाएं

सम्पूर्ण भारत में गणतंत्र दिवस का उत्साह का वातावरण है और सरकारी एवं गैर सरकारी स्तर से विभिन्न जगहों पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है क्योंकि 26 जनवरी 1950 को ही भारत का संविधान लागू किया गया था। इस अवसर पर जिला-महराजगंज के 
के एम अकेडमी स्कूल फरेंदा जनपद-महराजगंज में आज गणतत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। 
निर्देशक प्रिंसिपल मनोज पासवान 
ने ध्वजोतोलन कर राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत गाकर राष्ट्रीय ध्वज को नमन किया। इस दौरान 
झंडोतोलन और राष्ट्रीय गीत के पश्चात् वहां उपस्थित लोगों ने इस दिवस के महत्त्व पर भाषण देकर सभी को ध्वजोतोलन, ध्वजारोहण, राष्ट्र गीत और राष्ट्र गान समेत राष्ट्रीय प्रतीकों इत्यादि का सम्मान करने और संरक्षण की अपील की। सर्वाधिक उमंग बच्चों में देखने को मिला।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने