*चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक



राम कुमार यादव




बहराइच (ब्यूरो)विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के तत्वावधान तथा जनपद न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी की अध्यक्षता में 11 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराए जाने के उद्देश्य से शनिवार को सिविल कोर्ट बहराइच के सभागार में चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (ई.सी.एक्ट)/नोडल अधिकारी, लोक अदालत,बहराइच सुरजन सिंह ने मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान श्री सिंह ने मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि अधिकाधिक वादों को चिन्हित कर उनका निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में कराएं। श्री सिंह ने निर्देश दिया सभी मजिस्ट्रेट इस बात का भी प्रयास करें कि 11 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में पूर्व में सम्पन्न हुए लोक अदालत से अधिक वादों का निस्तारण कराया जा सके। बैठक के दौरान मौजूद मजिस्ट्रेटों से राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाए जाने के सम्बन्ध में सुझाव भी प्राप्त किए गए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने