माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और माननीय मुख्यमंत्री जी नेतृत्व में जल जीवन मिशन को मिल रही शानदार सफलता रू स्वतंत्र देव सिंह जल शक्ति मंत्री ने नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की पूरी टीम को दी बधाई
 यूपी में 25 फीसदी नल कनेक्शन देने की उपलब्धि को बताया टीम भावना का परिणाम
 31 दिसंबर 2022 को नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने एक दिन में दिए 42 हज़ार ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन
 पुरस्कृत होंगे बेहतर काम करने वाले विभागीय कर्मी-जलशक्ति मंत्री
लखनऊः 01 जनवरी, 2023
यूपी में 25 फीसदी ग्रामीण परिवारों तक नल से स्वच्छ जल पहुँचाने की बड़ी उपलब्धि पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है। इसके साथ है योजना के कुशल मार्गदर्शन के लिये माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा है की नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव से लेकर निचले स्तर तक एक टीम भावना के रूप में सबने काम किया है जो लगातार सकारात्मक परिणाम के रूप में सामने आ रहा है। उन्होंने बेहतरीन काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किये जाने की कार्ययोजना भी विभाग से तैयार करने के लिये कहा है। उन्होंने कहा की पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम योगी के नेतृत्व में जल जीवन मिशन को यूपी में शानदा सफलता मिल रही है। गौरतलब है की नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने 25 फीसदी नल कनेक्शन देने के साथ है 31 दिसंबर 2022 को एक दिन में देश भर में सर्वाधिक 42218 नल कनेक्शन दिए हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने