अयोध्या,

शहर में आवारा पशु और बढ़ते बंदरों के आतंक से लगातार लोग हो रहे बेहाल ।

आजकल कड़ाके  की सर्द हवाएं चलने से मौसम काफी ठंड हो चुका है जिले का तापमान सुबह और शाम निचले स्तर पर पहुंचने पर आमलोगों का जीवन मुश्किल हो रहा है वहीं इस ठंडे मौसम में शहर में आवारा पशुओं  के साथ पालतू पशुओं में गांधी को लोग दूध निकालने के बाद उन्हें छोड़ देते हैं यानी आवारा पशुओं के साथ पालतू पशु भी सड़क के किनारे गली मोहल्लों में धूम रहें हैं उनके साथ शहर में लगातार बढ़ रही बंदरों की जनसंख्या भी सबसे ज्यादा परेशानी का कारण बना हुआ है । शहर के अंदर आवारा पशु और बंदरों के आतंक से आये दिन कोई न कोई घटना जिले के किसी न किसी जगहों पर होती रहती हैं । आमलोगों द्वारा रास्तों सड़कों पर चलने वालों के लिए काफी परेशानी हो रही है  , साथ  ही शहर में आवारा पशुओं के द्वारा किये गये गंदगी से भी लोग बहुत बेहाल है |  हिन्दी संवाद न्यूज ने शहर में बढते आवारा पशुओं और बंदरों की बढ़ती जनसंख्या और बंदरों के आतंक से लोगों को होने वाली परेशानी की  खबर को कई  समाचार पोर्टल पर दिया गया पर जिला प्रशासन इस आवारा पशुओं और बंदरों की लगातार बढ़ रही जनसंख्या और बंदरों के आये दिन आतंक से लोगों को हो रही परेशानी से कभी भी प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है और शहर व जिले की आम जनता बेहाल है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने