जौनपुर। कोटेदार का चुनाव सकुशल संपन्न
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। क्षेत्र के गांव बुढन्सापुर में कोटेदार को लेकर हुई चुनाव सकुशल संपन्न हुआ। जिसमें पूजा मौर्या पत्नी धीरज मौर्या ने 338 मत पाकर जीत हासिल किया।
बताते चलें कि बुढन्सापुर गांव में रविवार को प्राथमिक विद्यालय में शांति देवी के निधन के बाद रिक्त पड़े कोटेदार की पूर्ति के लिए चुनाव कराया गया। खुली बैठक में चुनाव हुआ मैदान में तीन प्रत्याशी रहे और खुली बैठक में सभी प्रत्याशी पक्ष की अलग अलग लाइन थी। मौके पर मुगरा बादशाहपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मय फोर्स के साथ साथ एडीओ पंचायत शिवशंकर अपने सभी अधिकारीयों के साथ सेक्रेटरी प्रवीण सिंह मौके पर मौजूद रहे। जो शान्ति व्यवस्था के तहत सम्पूर्ण हुआ। जिसमें 338 मत पाकर पूजा मौर्या पत्नी धीरज मौर्या विजयी हुई। विपक्ष में 319 वोट प्राप्त हुआ। जबकि तीसरे स्थान पर 16 मत के साथ शैलेश रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know