राजकुमार गुप्ता
मथुरा।।वृन्दावन।प्रेम गली-वनखंडी स्थित मां अन्नपूर्णा मन्दिर से भक्तों व श्रृद्धालुओं की धार्मिक यात्रा करौली स्थित मां कैला देवी के दर्शन हेतु मन्दिर के सेवायत व प्रमुख समाजसेवी पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ के नेतृत्व गई।वहां पर इस धार्मिक यात्रा में गए 500 से भी अधिक भक्तों व श्रृद्धालुओं ने मां के दर्शन कर उन्हें भव्य पोशाक अर्पित की।साथ ही उन्हें 56 भोग निवेदित किए।इसके अलावा रात्रि जागरण में उनकी महिमा से ओतप्रोत भजनों का संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य गायन किया गया।अगली सुबह देवी मां के अभिषेक व पूजन-अर्चन के बाद कन्याओं व लागुं राओं को भोजन कराकर उन्हें उपहार वितरित किए गए।
प्रमुख समाजसेवी पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि मां कैला देवी की महिमा अपरंपार है।उनके दर्शन करने वाले के सभी मनोरथ निश्चित ही पूर्ण होते हैं।इसीलिए यहां प्रतिदिन समूचे देश से दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता है।
सर्वोदय ब्राह्मण विकास संस्थान,मथुरा के अध्यक्ष पंडित सोहन लाल शर्मा (कातिब) व प्रमुख समाजसेवी श्रीगोपाल वशिष्ठ ने कहा कि मां कैला देवी की शक्तिपीठ समूचे देश की गिनी-चुनी शक्तिपीठों में प्रमुख शक्तिपीठ है।अत्यंत चमत्कारिक व शीघ्र कृपा करने वाली हैं।जो व्यक्ति इनकी शरण में आ जाता है,उनकी वे सभी समस्याओं का हरण कर लेती हैं।
इस अवसर पर जयपुर के पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी, आशीष गोस्वामी, आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, डॉ. राधाकांत शर्मा, देवेश वशिष्ठ, गिरधारीलाल चतुर्वेदी, बिहारीकांत तिवारी,आचार्य राकेश, आलोक बंसल, डॉ. विनोद शर्मा, अशोक शर्मा, बृजेन्द्र किशोर गोस्वामी, गोपी गोस्वामी, बालकृष्ण गोस्वामी आदि की उपस्थिति विशेष रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने