- बड़ौदा यूपी बैंक सोशल वेलफेयर कमेटी ने 20 क्षय रोगियों का किया अंगीकरण रायबरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन के क्रम में बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक सोशल वेलफेयर कमेटी ने 20 क्षय रोगियों को शनिवार को गोद लिया। कार्यक्रम का आयोजन सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह एवं डीटीओ डॉ. अनुपम सिंह के दिशा-निर्देशन में किया गया। इस मौके पर उप जिला क्षय रोग अधिकारी शम्स रिजवान भी मौजूद रहे। सभी क्षय रोगियों को चना, सत्तू, मूंगफली, प्रोटीन पाउडर, तिल आदि पौष्टिक खाद्य पदार्थों वाली पोषण किट प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक के सहायक महाप्रबंधक आरएल बुनकर ने कहा की क्षय रोग समाज की ऐसी बुराई है। जिसे हम सभी को मिलकर ही हराना होगा। हम सभी के साझा प्रयासों से आने वाले समय में भारत टीबी मुक्त होगा। कमेटी के संरक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने कहा कि टीबी मरीजों की मदद करना पुनीत कार्य है। इस मौके इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ. बृजेश सिंह ने कहा कि टीबी की दवा सभी सरकारी और निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है। आईएमए की सचिव डॉ. ओमिका सिंह ने बड़ौदा उत्तर प्रदेश बैंक सोशल वेलफेयर कमेटी के इस प्रयास को सराहना करते हुए दूरांचल ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्षय रोग के प्रति जागरूकता हेतु साझा प्रयास किए जाने की आवश्यकता बताई। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार गौरव अवस्थी ने कहा की समाज की कोई भी बुराई हो अगर उसका सामना एकजुट होकर किया जाए तो वह बड़ी कमजोर सी लगती है, और उसका उन्मूलन उतना ही आसान प्रतीत होता है, चाहे अभी हाल ही में कोविड का मामला रहा हो या फिर क्षयरोग की बात की जाए। वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक करुणा शंकर मिश्र ने कहा प्रत्येक माह की 15 तारीख को होने वाले निक्षय दिवस की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य करेंगे । उन्होंने टीबी के लक्षणों की जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी को दो सप्ताह से अधिक खांसी का आना, बलगम में खून का आना, शाम के समय बुखार का आना, बिना किसी कारण वजन कम हो जाना, भूख न लगना आदि जैसे लक्षण पर तुरंत जांच करवानी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि निक्षय पोषण योजना के तहत क्षय रोगियों को 500 रुपए प्रति माह पोषण के लिए दिए जा रहे हैं। इस मौके पर बड़ौदा यूपी बैंक सोशल वेलफेयर कमेटी रायबरेली के पदाधिकारी दिलीप कुमार, विदित प्रताप सिंह, सुशांत त्रिपाठी, शरद शुक्ला, वंदना पाल, पारुल गौरव, चित्रांशु पांडेय के अलावा जिला क्षय रोग विभाग से विक्रांत गुप्ता, राजीव सिंह, अरविंद मिश्र, नितिन, अंकुर, अमित, पीपीएम मनीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक केके श्रीवास्तव, अटल प्रताप सिंह, शिव शंकर यादव, आशुतोष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने