रायबरेली 15 जनवरी 
शहरी क्षेत्रों में नियमित टीकाकरण का कवरेज बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार से विशेष नियमित टीकाकरण अभियान शुरू हुआ | इसके तहत शहरी चिकित्सालयों में प्रतिदिन नियमित टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा | इसी क्रम में अभियान का शुभारंभ रविवार को जिला महिला अस्पताल के प्रसव पश्चात देखभाल केंद्र (पीपीसी) में नगर अध्यक्ष भाजपा अखिलेश तिवारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अरुण कुमार वर्मा द्वारा किया गया |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अरुण कुमार वर्मा ने बताया की प्रतिदिन टीकाकरण होने से कामकाजी वर्ग को बहुत सुविधा होगी । अधिक से अधिक बच्चों को टीकाकरण संभव हो सकेगा। बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए संचालित नियमित टीकाकरण कार्यक्रम प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है | राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) चार एवं पाँच के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में पूर्ण प्रतिरक्षण के कवरेज में अपेक्षाकृत कम वृद्धि परिलक्षित हुई है | इसी उद्देश्य के साथ शहरी क्षेत्र में टीकाकरण का कवरेज बढ़ाने के लिए शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है | 
जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक विनय पांडे ने बताया कि जिला महिला चिकित्सालय, पुरुष चिकित्सालयों एवं शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों(सीएचसी) में प्रत्येक सप्ताह रविवार से शनिवार तक प्रातः 8 बजे से दोपहर दो बजे तक नियमित टीकाकरण सत्र का आयोजन होगा | 
इसके साथ ही सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (किलाबाजार, गोराबजार एवं देवानंदपुर) में प्रत्येक सप्ताह छह दिवसों, मंगलवार से रविवार तक टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे | सत्रों का समय गर्मी एवं जाड़ों के मौसम में चिकित्सालय की ओपीडी के समय के अनुरूप होगा |
रविवार को आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्र में सहयोग देने वाले कर्मचारियों को सोमवार को अवकाश अनुमन्य होगा |
उन्होंने बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराए जाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को प्रेरित किया |  
नगर भाजपा अध्यक्ष ने जनसामान्य से अपील की कि जो बच्चे टीकाकरण से वंचित हैं उनके अभिभावक सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठायें और अपने बच्चों का टीकाकरण कराएं |
इस अवसर पर डॉ अरविंद कुमार, गया प्रसाद जी,अनिल पांडे, तारावती, कुसुम सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, सूर्यकांत द्विवेदी, बृजेश साहू, नीलेश सचान व अमरेश त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।
यह हैं 12 जानलेवा बीमारियाँ - टीबी, पोलियो, काली खांसी, गलघोंटू, खसरा, हिपेटाइटिस, टिटेनस, निमोनिया, वायरल डायरिया, दिमागी बुखार और रुबेला |

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने