अयोध्या। 
23 से महापौर को नहीं मिलेंगी सरकारी सुविधाएं। नगर निगम व नगर पंचायत बीकापुर बोर्ड का 23 को खत्म होगा कार्यकाल। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने बताया कि नगर निगम अयोध्या बोर्ड की प्रथम बैठक 23 जनवरी 2018 को हुई थी। इसलिए बोर्ड कार्यकाल 23 जनवरी 2023 को हो जायेगा समाप्त।

अयोध्या।
 रसोई में प्रेशर कूकर फटा, दो बहनें झुलसी। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के शिवदासपुर में खाना बनाते समय प्रेशर कूकर फटा। दो सगी बहनें झुलसी। शिवदासपुर गांव के कोटेदार राम जी कनौजिया की हैं दोनो पुत्री।

अयोध्या।
 सोहावल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद की शपथ। शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन अयोध्या के अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्र के अलावा उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव,  नायब तहसीलदार सहित संघ अध्यक्ष संकटा प्रसाद निषाद, कृष्ण नंदन श्रीवास्तव रहे मौजूद।

अयोध्या।
 पांच शिक्षकों समेत तीन शिक्षामित्रों का वेतन रोका। एडी बेसिक ने मया व सोहावल के परिषदीय विद्यालयों में किया था औचक निरीक्षण। स्पष्टीकरण न देने पर विभागीय नियमों के तहत कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की दी चेतावनी। निरीक्षण के दौरान मया बाजार के प्राथमिक विद्यालय पौसरा की शिक्षामित्र शान्ती देवी, कम्पोजिट विद्यालय सराय सागर के सहायक अध्यापक रवीन्द्र कुमार प्रजापति, कम्पोजिट विद्यालय गंगापुर  के सहायक अध्यापक कृष्ण कुमार पाण्डेय, कम्पोजिट विद्यालय सराय सागर के सहायक अध्यापक सर्वेश तिवारी, प्राथमिक विद्यालय बेरा की शिक्षामित्र गीता देवी 17 जनवरी को अनुपस्थित पाये गये। इसके अलावा सोहावल शिक्षा क्षेत्र अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय बनपुकरा के सहायक अध्यापक मुलायम सिंह यादव व शिक्षामित्र राघवेन्द्र अनुपस्थित थे। 

अयोध्या।
 सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली गई स्कूटी रैली। महिलाओं को यातायात नियमों को लेकर किया गया जागरूक। एआरटीओ परिवर्तन ऋतु सिंह और एसपी सिटी मधुवन सिंह ने राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज अयोध्या से संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में पुलिस विभाग और स्कूली छात्राएं और अध्यापक, अध्यापिकाएं शामिल हुई।

अयोध्या। 
कमिश्नर ने तीनों पथों के चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण कार्यो का जायजा लिया। जन्मभूमि पथ का 55 प्रतिशत कार्य पूर्ण, भक्तिपथ पर सीवर लाइन डाली जा रही, रामपथ के 799 बैनामें। अधिकारी द्वय द्वारा मौके पर विभिन्न दुकानदारों/भवन स्वामियों से वार्ता कर उन्हें मार्ग की निर्धारित चौड़ाई की सीमा के बाहर ही अपने भवनों/दुकानों का निर्माण कराने हेतु प्रेरित किया गया।

अयोध्या 
बेरोजगार युवाओं की बनेगी सूची। जिला प्रशासन रोजगार देने के लिए तैयार करेगा डेटा बैंक। जिलों में स्थित राजकीय कॉलेज और कौशल विकास विभाग की टीम क्षेत्रवार सर्वेक्षण करेगी। जिले में किस इलाके में कितने युवा बेरोजगार या कार्यरत हैं, इसकी रिपोर्ट तैयार होगी।

अयोध्या/लखनऊ। एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला। कहीं हल्की तो कहीं केवल छींटे पड़े। शाम करीब पांच बजे के आसपास बूंदाबांदी शुरू हुई। मौसम विभाग ने पहले ही बूंदाबांदी की आशंका जताई थी। अगले पांच दिनों तक यूपी के अलग अलग हिस्सों में बारिश की आशंका जताई गई है।मौसम विभाग की मानें तो सर्दी एक बार फिर से दस्तक देगी। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के ऊपर कम दवाब की वजह से  23 जनवरी से 25 जनवरी तक सर्दी बढ़ेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने